Funny Rajasthani Doctor Joke

Funny Rajasthani Doctor Joke

No comments :
एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा…
“तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस!”
एक पंडित ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया और बोला:
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता ।
लड़का:
बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो
और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी !!
पंडित: ये तो पेट्रोल है ।
लड़का:
मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये!!
पंडित को गुस्सा आ गया…
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने
पंडित: साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है
लड़का:
बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो
और ३ बूँद पिलाओ
पंडित: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
लड़का:
ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए।
इस बार पंडित गुस्से में गया…
-मेरी नजर कम हो गई है!
लड़का:
इसकी दवाई मेरे पास नहीं है।
लो एक हजार रुपये।
पंडित: यह तो पांच सौ का नोट है।
राजस्थानी लड़का:
आ गई नजर।
ला तीन सौ रुपये।

No comments :

Post a Comment